Special lecture on Vedas and world peace & book launch

  • पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन
    नई दिल्ली, 14 जनवरी 2025:
    श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में 14 जनवरी 2025 (मकर संक्रान्ति) के दिन डॉ. टोनी नाडर द्वारा लिखित "CONSCIOUS IS ALL THERE IS" पुस्तक का लोकार्पण एवं विशिष्ट सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर "वेद एवं विश्व शान्ति" पर एक विशेष व्याख्यान भी हुआ, जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने वेदों के महत्व और विश्व शांति में उनके योगदान पर चर्चा की।
    समारोह की अध्यक्षता प्रो. मुरलीमनोहर पाठक, कुलपति - श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्यवक्ता डॉ. टोनी नाडर, कुलाधिपति - महर्षि विश्वविद्यालय वर्ल्डवाइड, अमेरिका रहे, जिन्होंने वेदों और उनके वैश्विक प्रभाव पर अपने विचार साझा किए।
    सारस्वत अतिथि के रूप में श्री बी. एल. गौड़, प्रख्यात लेखक और अध्यक्ष गौडसंस ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके अलावा, प्रो. देवीप्रसाद त्रिपाठी, पूर्व कुलपति - उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार और अध्यक्ष, वास्तुशास्त्र विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने वेदों के प्राचीन ज्ञान के महत्व को उजागर किया।
    कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश नैथानी द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रवेश व्यास ने किया।
    इस आयोजन में शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, छात्रों और संस्कृत प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के भूतल सभागार, स्वर्ण जयन्ती भवन में हुआ।
    यह समारोह न केवल संस्कृत और वेदों के प्रति श्रद्धा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि यह विश्वविद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रयासों को भी प्रदर्शित करने का एक उत्तम अवसर था।